रेलवे स्टेशन रायपुर में कांग्रेस विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल का आईफोन पार करने वाले दो शातिर चोर रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़े





रेलवे स्टेशन रायपुर में कांग्रेस विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल का आईफोन पार करने वाले दो शातिर चोर रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है। आरोपियों के कब्जे से 29 मोबाइल बरामद हुए हैं। रेलवे पुलिस के मुताबिक आरोपी शिव कुमार महतो (26 साल) और दूसरा आरोपीई 13 वर्षीय नाबालिग हैं। आरोप ग्राम बाबूपुर थाना तिनपहाड,जिला साहेबगंज झारखंड के रहने वाले हैं। रायपुर श्रीनगर एवं फाफाडीह में किराए के मकान लेकर चोरी का कार्य करते हैं।

रायपुर रेलवे स्टेशन में विधायक जायसवाल का आईफोन दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में जाते वक्त चोरी हो गया था। संजय कुमार गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के मार्गदर्शन पर मंडल टास्क टीम रायपुर एवं पोस्ट प्रभारी रायपुर को आरोपी की खोजबीन एवं पतासाजी के लिए सक्रिय किया गया। इस दौरान पोस्ट प्रभारी रायपुर एवं मंडल टास्क टीम ने रेलवे स्टेशन रायपुर में लगे हुए सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले। संदिग्ध के हुलिया के आधार जनशताब्दी एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी करते हुए पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाया गया।

इसी तरह शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर प्रभारी एलएस राजपूत एवं पोस्ट प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल रायपुर एमके मुखर्जी एवं मंडल टास्क टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर एक और आरोपी अंकित कुमार पासवान को पकड़ा। आरोपी के पास से 29 मोबाइल फोन बरामद हुए। शासकीय रेल पुलिस रायपुर ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।



********Advertisement********







छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें