छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा जीत गई हैं, खैरागढ़ में पांव चमाए JCCJ का ये हुआ हाल
खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने करीब 20 हजार 167 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी कोमल सिंह जंघेल को हरा दिया है. अब तक खैरागढ़ में कब्जा जनाए JCCJ को नोटा से भी कम वोट मिल है. JCCJ उम्मीदवार नरेंद्र सोनी को जमानत तक जबत हो गई है. कांग्रेस की योशोदा वर्मा को 87879 वोट, जबकि बीजेपी के कोमल सिंह जंघेल को 67703 वोट मिले.
कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थीं. यह सिलसिला आखिरी राउंड तक कायम ही रहा. हालांकि बीच आठवें, नौंवे राउंड में BJP प्रत्याशी ने इस अंतर को जरूर कम करने का प्रयास किया, लेकिन वोटों का मार्जिन इतना ज्यादा हो गया कि जीत उनके हाथों से 10वें राउंड के बाद ही खिसक गई.
18 राउंड पूरा होने के बीजेपी के कोमल जंघेल बाहर निकल गए. उन्होंने जमता के निर्णय को स्वीकार किया, हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब, साड़ी और रुपयों के बल पर चुनाव लड़ा. कांग्रेस ने जिला बनाने के साथ जो घोषणाएं की, उसका भी असर हुआ है. अब हम लोग उसके पूरा होने का इंतजार करेंगे कि कांग्रेस अपनी घोषणाएं पूरी करे.
छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें