छत्तीसगढ़ से चलने या यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द करने के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बात की
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से फोन पर चर्चा कर उन्हें छत्तीसगढ़ से गुज़रने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों से कराया अवगत. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री से इन सभी निरस्त यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन जनहित को दृष्टिगत रखते फिर से प्रारंभ करने का किया आग्रह. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया. रेल मंत्री ने शीघ्र ही निर्णय लेकर निराकरण करने का दिया भरोसा. उन्होंने कहा कि 23 ट्रेनें बंद होने से यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें छत्तीसगढ़ से गुज़रने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2022
1/2
बता दें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 23 अप्रैल को आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल से आगामी एक माह के लिये बंद कर दिया है. यह सभी ट्रेन छत्तीसगढ़ के रेल मार्गों से प्रतिदिन आना-जाना करती हैं. इन ट्रेनों के परिचालन बंद करने के पूर्व यात्रियों के लिए किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई हैं.
छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें