देर रात राजधानी के वीआइपी रोड स्थित अशोका रत्न सोसायटी के सामने स्थित मकान में आग लगने से एक वृद्धा की जलने से मौत
राजधानी के VIP रोड स्थित अशोका रत्न सोसायटी के सामने स्थित मकान में देर रात आग लगने से एक वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग रात करीब 12.30 लगी। कान से धुआं निकलते देख किसी ने पुलिस को कॉल किया। इसके बाद खमारडीह थाना पुलिस के साथ ही तेलीबांधा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। हालांकि तब तक आग बढ़ चुकी थी। इस पर फायरकर्मियों ने मकान का दरवाजा तोड़ दिया और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक वृद्धा की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, जब पुलिस की टीम दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तब तक घर में रखा सारा सामान जल चूका था और किचन में एक वृद्ध महिला का शव पड़ा था। उसकी शिनाख्त नीलम घोष (70) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नीलम इस B-125 मकान में करीब 15 सालों से अकेले रहती थी।
फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से हादसा हो सकता है, लेकिन महिला के अकेले होने और किचन में शव मिलने के कारण पुलिस को हादसे को लेकर संदेह है। पुलिस ने मकान को सील कर दिया है।
छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें