नेशनल हाइवे कुम्हारी के पास बड़ा चक्का जाम ,9वीं कक्षा की छात्रा को हाइवा ने रौंदा…ऑन द स्पॉट छात्रा की मौत, आक्रोशित लोगों ने दिया धरना





जानकारी के मुताबिक दिनांक 18 अगस्त 2022 लगभग 12 बजे खुशी साहू अपनी सहेली के साथ जो कि कक्षा 9वी स्वामी आत्मानंद स्कूल, जंजगिरी की छात्रा है अपने निवास उरला से साइकिल से विद्यालय जाने के लिए निकली थी जो कि नेशनल हाईवे, रायपुर से दुर्ग मार्ग, रॉयल खालसा कटिंग के पास मिक्सर मशीन ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम.एन.-2460 के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही फौत हो गई जिसे हाईवे पेट्रोलिंग,-04 के द्वारा तत्काल शासकीय अस्पताल मरचुरी ले जाया गया। घटनास्थल पर उरला ग्राम के लगभग 70-80 ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है,ये चक्का जाम ८ बाजे रात तक जारी था





मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड 31 उरला निवासी खुशी साहू और सलौनी दोनों जजगिरी हाई स्कूल में 9वीं की छात्रा है।गुरुवार को उरला की ओर से स्कूल जाने के लिए निकले थे.पीछे से तेज रफ्तार से आ रही वाहन ने दोनों छात्राओं को चपेट में लिया है।इस घटना में खुशी की मौत हो गई। वहीं सलौनी का उपचार जारी है।आक्रोशित लोगों ने सड़क को घण्टे भर तक जाम कर रखा गया है,आक्रोशित लोगों ने सड़क को घण्टे भर तक जाम कर रखा गया है,लोगों की मांग थी कि उरला समेत आसपास के लोगो को आने जाने में दिक्कत होती है।इसलिए अण्डरब्रिज जल्द निर्माण किया जाए,>इसके अलावा मृतक व घायल को मुआवजा राशि दी जाए



********Advertisement********



आलम यह है कि पावरहाउस से टाटीबंध तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर सीएसपी और तहसीलदार से बड़ा कोई भी अधिकारी नहीं होने से ग्रामीणों की 50 लाख सहायता राशि देने की मांग पर निर्णय लेने में दिक्कत हो रही है। मौके पर मौजूद दुर्घटना की जिम्मेदार वाहन से संबंधित कंपनी के अधिकारियों ने 1 लाख नगद और 5 लाख रुपए का चेक देने का आफर दिया। लेकिन ग्रामीण 50 लाख रुपए सहायता राशि की मांग पूरी होने पर ही सड़क से हटने की जिद पर अड़े हुए हैं,जिला व पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी गण अब तक घटनास्थल पर पहुचना भी उचित नही समझा है.CSP व TI स्तर के अधिकारी मौके पर है।दुर्घटना स्थल पर चक्का जाम है। इसके चलते रायपुर की तरफ कुम्हारी टोल प्लाजा के आगे और दुर्ग की तरफ भिलाई तीन तक वहानों की लंबी लाइन लग गई है। यदि जल्द चक्का जाम नहीं खुला तो वाहनों की लाइन रायपुर और दुर्ग शहर को भी टच कर जाएगी।





छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें