छत्तीसगढ़ में नदी-नालों में उफान के चलते लगातार हादसे में प्रदेश में 48 घंटे में डूबकर 11 की मौत
छत्तीसगढ़ में नदी-नालों में उफान के चलते लगातार हादसे जारी हैं। इसमें लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। इसके चलते प्रदेश में 48 घंटे के दौरान 3 अलग-अलग हादसों में 12 लोग डूब गए हैं। इनमें 11 की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के सदस्य तक शामिल हैं।
रायपुर में एडवेंचर करना टीनएजर्स के एक ग्रुप को भारी पड़ गया। खारून नदी के किनारे संडे को मस्ती करने गए 6 नाबालिग में से 1 की मौत की खबर है। सभी दोस्त यहां नहाने लगे और कब गहराई में चले गए पता ही नहीं चला। दो दोस्त डूब गए। इसमें से एक का शव SDRF ने करीब 12 घंटे बाद सोमवार को बरामद किया जा सका। जबकि दूसरे का अभी तक पता नहीं चल सका है।
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रविवार को एक ही परिवार के 3 बच्चों की डबरी (तालाब) में डूबकर मौत हो गई। नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से ये हादसा हुआ है। मरवाही के पथर्री गांव की पूरी घटना है। 16 साल की चांदनी, 12 साल का सुधाकर और 8 साल की बेटी भगवती नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए डूबने से इनकी मौत हो गई।
रायपुर के शारदा चौक ट्रैफिक थाने में पदस्थ 40 वर्षीय जवान रामेश्वर निषाद छुट्टी पर था। जवान छुट्टी मनाने महासमुंद गया था। वहां एक हादसे में डूबने से जवान की मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित रमदहा जलप्रपात में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई है। रविवार को 3 लोगों का परिवार यहां पिकनिक मनाने आया था। इसके बाद 7 लोग जलप्रपात में नहाने गए थे। उसी दौरान जलस्तर बढ़न से सातों डूब गए थे। इनमें से एक युवती को तो बचा लिया था। मगर 6 लोगों की तलाश जारी थी। बाद में 3 लोगों के शव बरामद किए गए थे। इसके बाद सोमवार को 3 और लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मरने वालों में एक ही परिवार की 2 बेटियों सहित 3 लोग शामिल हैं। मामला कोटाडोल थाना क्षेत्र का है।
छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें