छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के नौ विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों को कराने के लिए 24 करोड़ 79 लाख 48 हजार रूपए स्वीकृत किए





छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के नौ विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों को कराने के लिए 24 करोड़ 79 लाख 48 हजार रूपए स्वीकृत किए है। योजना के पूरा होेने से 28 हजार 670 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। बलौदाबाजार भाटापारा जिले के विकासखण्ड-बलौदाबाजार की महानदी परियोजना अंतर्गत बलौदा शाखा नहर के छह नग डेªनेज क्रासिंग कार्य के लिए तीन करोड़ 39 लाख 41 हजार स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 23288 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बलौदाबाजार/पलारी की महानदी परियोजना अंतर्गत बलौदा शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक-08 का रिमाडलिंग, लाईनिंग एवं पक्के संरचनाओं के कार्य के लिए तीन करोड़ 36 लाख 36 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 850 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बलौदाबाजार की महानदी परियोजना अंतर्गत बलौदाबाजार शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक-19 का जीर्णोद्धार सी.सी. लाईनिंग एवं पक्के कार्यों के लिए तीन करोड़ 83 लाख 64 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है।

योजना के पूरा होने से 440 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बलौदाबाजार की महानदी परियोजना अंतर्गत बलौदाबाजार शाखा नहर वितरक शाखा क्रमांक-06 एवं सरकीपारा माईनर का रिमाडलिंग, लाईनिंग एवं पक्के संरचनाओं के निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 62 लाख 79 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 1004 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बलौदाबाजार की महानदी परियोजना अंतर्गत लवन शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक-07 के बिटकुली माईनर का रिमॉडलिंग, सी.सी. लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर्स के निर्माण कार्य के लिए 46 लाख 13 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 212 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बलौदाबाजार की बलौदा शाखा नहर के चण्डी माईनर एवं वितरक क्रमांक-14 इसकी उपशाखा नहरों का रिमाडलिंग एवं सी.सी. लाईनिंग कार्य तथा पक्के कार्यों के निर्माण कार्य के लिए तीन करोड़ 95 लाख 22 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 938 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।



********Advertisement********



विकासखण्ड बलौदाबाजार की महानदी परियोजना अंतर्गत लवन शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक-11 के खैरा माईनर का रिमॉडलिंग, सी.सी. लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर्स के निर्माण कार्य के लिए 69 लाख 71 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 122 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बलौदाबाजार की लवन शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक-12 के डोटोपार-01, डोटोपार-02 एवं बिटकुली माईनर नहरों का रिमाडलिंग, सी.सी. लाईनिंग कार्य एवं स्ट्रक्चर्स के निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 58 लाख 78 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 461 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड सिमगा की सोंढूर परियोजना अंतर्गत भाटापारा शाखा नहर के सिमगा वितरक नहर की सिमगा माईनर नं.-02 एवं 03 का लाईनिंग कार्य के लिए चार करोड़ 87 लाख 44 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 1355 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।





📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें