पेड़ से टकराई कार में भीषण आग, 2 जिंदा जले 4 बुरी तरह झुलसे ....वहां से गुजर रहे लोगों ने फेसबुक लाइव कर मदद मांगी
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बेलबहरा के पास जंगल में देर रात पेड़ से कार टकरा गई। टक्कर के बाद कार में भीषण आग लग गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। राहगीरों ने कार से सभी 6 लोगों को बाहर निकाला। घायलों को मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। मामला मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का है। घटना के समय वहां से गुजर रहे लोगों ने कार में फंसे लोगों को निकाला और फेसबुक लाइव कर पुलिस व लोगों से मदद मांगी।घटना में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। 4 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दो लोगों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 43 में मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर मार्ग पर देर रात सूरजपुर से एक कार में सवार लोग कोतमा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान बैकुंठपुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग पर लगभग 11.30 बजे बेलबहरा के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई और कार में भीषण आग लग गई। दुर्घटना के समय वहां से गुजर रहे पटना (कोरिया) निवासी दो युवक अरविंद सिंह और अखिलेश गुप्ता ने जान जोखिम में डालकर 6 लोगों को जलती कार से बाहर निकाला। जिसमें से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
उस वक्त मोहम्मद ख्वाजा नाम के एक शख्स की शिनाख्त हो पाई थी। सभी लोगों को कार से निकालने के बाद दोनों युवकों ने मोबाइल से पुलिस को सूचना दी और फेसबुक लाइव के माध्यम से मदद की गुहार लगाई। इस दौरान पूरी कार जलकर खाक हो गई। घटना के काफी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान एक घायल की और मौत हो गई। अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें