ग्राम बगौद के मछलीपालक को मिला ‘बेस्ट प्रोप्राइटरी फर्म‘ का अवॉर्ड,मछलीपालन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दमन में हुए सम्मानित





राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड के द्वारा जिले के कुरूद विकासखण्ड के ग्राम बगौद निवासी उन्नत मत्स्य कृषक श्री मुश्ताक खान की कम्पनी भारतबाला एक्वा कल्चर को उनके द्वारा उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय मछलीपालन, उत्पादन एवं उससे रोजगार सृजन के लिए पुरस्कृत किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें आज केन्द्र शासित प्रदेश दमन में केन्द्रीय मछलीपालन मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला के हाथों प्रदान किया गया।श्री मुश्ताक खान को ‘बेस्ट प्रोप्राइटरी फर्म‘ का अवॉर्ड आज राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड (एनएफडीबी) की ओर से केन्द्र शासित प्रदेश दमन के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम दुनेथा में केन्द्रीय मंत्री के द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मछलीपालन एवं पशुपालन राज्य मंत्री डॉ. एस.के. बलियान, राज्य मछलीपालन मंत्री डॉ. एल. मुरूगन और केन्द्र शासित राज्य के प्रशासक श्री प्रफुल्ल पटेल भी उपस्थित थे।



मछलीपालन के क्षेत्र में ग्राम बगौद के मत्स्य कृषक श्री मुश्ताक खान की कंपनी को देश की सबसे उत्कृष्ट मछली फर्म के तौर पर आज केन्द्रीय मंत्री श्री रूपाला के द्वारा दो लाख रूपए, शॉल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस संबंध में बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में श्री खान की फर्म भारतबाला एक्वा कल्चर में चार हजार टन मछली का वार्षिक उत्पादन किया गया। इस कार्य में 9 करोड़ 63 लाख का टर्नओवर रहा तथा इससे 55 लाख 91 हजार रूपए की शुद्ध आय हुई। पूरे उत्पादन में उनके द्वारा 2100 लोगों को रोजगार भी मिला। साथ ही श्री खान के द्वारा केज कल्चर, आकर्षक रंग-बिरंगी मछली, चिताला एवं देसी मांगुर कल्चर के श्रेष्ठ उत्पादन किया।



********Advertisement********



यह भी बताया गया कि उत्कृष्ट मछलीपालन के लिए पूर्व में श्री खान को राज्य स्तरीय बिलासाबाई केंवटीन पुरस्कार और राज्य स्तरीय उन्नत कृषक पुरस्कार से नवाजा गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य को मात्स्यिकी के क्षेत्र में दो श्रेणी में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पहला पुरस्कार छत्तीसगढ़ राज्य को बेस्ट इनलेण्ड स्टेट का पुरस्कार तथा दूसरा बेस्ट प्रोप्राइटरी फर्म की श्रेणी में जिले के ग्राम बगौद की फर्म भारतबाला एक्वाकल्चर को सम्मानित किया गया। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मछलीपालन मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे सहित कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने उन्नत मछलीपालक श्री खान को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।





📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें