छत्तीसगढ़ में गोवा के लिए शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट इसके साथ ही कोयंबटूर के लिए भी शुरू होगी सीढ़ी विमान सेवा ,जानिए क्या है इनकी समय सारिणी
छत्तीसगढ़ वालों के लिए बड़ा तोहफा है। छत्तीसगढ़ से गोवा के लिए जल्द ही डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने वाली है। जो रायपुर और गोवा के बिच का सफर 2 घंटे में पूर्ण कर लेगी। अगर आप न्यू ईयर में गोवा जाकर पार्टी करना कहते है तो आपके लिए ये अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी से रायपुर से गोवा के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू होने वाली है।इंडिगो एयरलाइंस 7 जनवरी से कोचीन-गोवा-रायपुर और रिटर्न फ्लाइट में रायपुर-गोवा-कोचीन के लिए फ्लाइट शुरू कर रही है। छत्तीसगढ़ के लोगों को इससे पहले गोवा जाने के लिए फ्लाइट को बीच में चेंज करना पड़ता था।
गोवा के लिए समय शारिणी के अनुसार
रायपुर से शाम 6:40 पर टेक ऑफ कर इंडिगो की फ्लाइट गोवा 8:40 पर गोवा पहुंच जाएगी और फिर 11:30 पर कोचीन एयरपोर्ट पर लैंड करेगी
इसी तरह रिटर्न में अगले दिन सुबह 6:05 पर कोचीन से उड़कर 7:30 बजे गोवा पहुंचेगी और फिर फ्लाइट 10:00 बजे रायपुर पहुंचेगी
आपको बता दें कि, इससे पहले इंडिगो ने 10 दिसंबर को कोयंबटूर के लिए नई फ्लाइट शुरू कर दी है। यह उड़ान रायपुर से चेन्नई होकर सफर तय करेगी। अभी कोयंबटूर जाने के लिए सड़क मार्ग के अलावा केवल एक ट्रेन की सुविधा थी, जो करीब 24 घंटे का समय लेती थी। फ्लाइट से समय की बचत होगी। बता दें कि इस फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है।
कोयंबटूर के लिए समय शारिणी के अनुसार
सुबह 11:40 पर कोयंबटूर से टेक ऑफ करेगी और 12:45 पर चेन्नई और फिर दोपहर 3:20 पर रायपुर लैंड करेगी
रिटर्न में शाम 4:20 पर रायपुर से उड़कर 6:20 पर चेन्नई और रात 8:30 कोयम्बटूर एयरपोर्ट पहुंचेगी
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें