राज्य स्तरीय आदिवासी लोक कला महोत्सव अम्बिकापुर में 21 दिसंबर को विजेता को मिलेगा एक लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार
छत्तीसगढ़ शासन के निर्णयानुसार शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति आदिवासी लोक कला महोत्सव 2022 का राज्य स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। अम्बिकापुर के राजमोहनी भवन में यह आयोजन 21 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से होगा। महोत्सव के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम होंगे और अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आदिवासी लोकनृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख रुपये, द्वितीय को 50 हजार रुपये और तृतीय को 25 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। राज्य स्तरीय लोक कला महोत्सव में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के पांचों संभाग से विजेता नर्तक दल सम्मिलित होगे। इसके पूर्व सरगुजा संभाग स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता 11 बजे से प्रारंभ होगी जिसमें सरगुजा संभाग के 6 जिलों के लोक नर्तक दल भाग लेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह, खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शफी अहमद,बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित होगें।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें