दुर्ग जिले वासियों की सुविधा के लिए बना 24/7 संचालन वाला कोविड कंट्रोल रूम,कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले वासियों से अपील की
जिले में आमजनों को कोविड-19 काल की वर्तमान स्थिति में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा 24/7 टू कंट्रोल रूम निर्मित किया गया है। इसमें जिले के नागरिक कोरोना का संबंधित किसी भी जानकारी के लिए किसी की समय संपर्क कर सकते हैं। इसमें सामान्य जानकारी के साथ-साथ होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए अलग-अलग नंबर दिए गए हैं।
जिला प्रशासन चाहता है कि आम नागरिक को इस कंट्रोल रूम के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति में इससे संबंधित सभी जानकारियां अपने ही स्थान से उपलब्ध हो सके और उसे किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। कोविड कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि वर्तमान में चार नंबर 0788-2210773/774/775/778 कोरोना से जुड़ी जानकारी के लिए और चार नंबर 0788-2215151, 0788-2215153 (24/7), 0788-2215117, 0788-2215301 केवल होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले वासियों से अपील की है कि वे लक्षण या किसी भी संदेह की स्थिति में कोविड कंट्रोल रूम में 24/7 संपर्क कर सकते हैं। जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही इस कंट्रोल रूम को बनाया गया है इसलिए जिले वासी इस कंट्रोल रूम का पूरा सदुपयोग करें और किसी भी प्रकार की भ्रांति या गलत जानकारी से अपने आप को सुरक्षित करें।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें