भारतीय रेल ने छत्तीसगढ़ में लंबे समय से बंद इस रूट की 4 ट्रेनों को फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है





भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ के यात्रियों को बड़ी राहत दी है. लंबे समय से बंद 2 एक्सप्रेस और 2 पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों को बहाल किया है. पहले कोरोना के कारण लॉकडाउन और फिर मेंटेनेंस का हवाला देकर ट्रेनें बंद कर दी गईं थीं. अब इन्हें फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों के शुरू होने से बिलासपुर से वाया शहडोल, अनूपपुर, चिरमिरी जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. क्योंकि इस रूट पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी अधिक है.

रेल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक एसईसीआर ने लंबे समय से बंद पड़े 2 एक्सप्रेस और 2 पैसेंजर ट्रेनों को फिर से रिस्टोर कर दिया है. 25 और 26 जुलाई से इन ट्रेनों की सुविधा फिर से मिलने लगेगी. जिन ट्रेनों को फिर से शुरू किया गया है, उसमें अम्बिकापुर-शहडोल, शहडोल- अम्बिकापुर एक्सप्रेस और चिरिमिरी-अनूपपुर और अनूपपुर – चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शामिल है. ट्रेनों के फिर से शुरू होने से अंबिकापुर, चिरमिरी, अनूपपुर और शहडोल रूट के रेल यात्रियों को सीधा इसका लाभ मिलेगा. इस रूट पर बड़ी संख्या में छात्र, नौकरी पेशा और व्यवसाय से जुड़े लोग आवाजाही करते हैं. ट्रेनें बंद रहने से उन्हें बस या फिर निजी वाहन पर ही निर्भर रहना पड़ता था. अब ट्रेनें शुरू होने से ऐसे यात्रियों को लाभ मिलेगा. इन ट्रेनों के अलावा अन्य बंद यात्री ट्रेनों को भी शुरू करने की मांग अलग-अलग संगठनों द्वारा की जा रही है.



********Advertisement********



इन चार ट्रेनों को किया गया बहाल

-18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस 25 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन

-18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 25 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन

-08269 चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन

-08270 अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन





छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें