पीकप चोरी करने वाले 04 आरोपियों को पकड़ने में थाना डभरा पुलिस को मिली सफलता ,आरोपियो के कब्जे से चोरी गये पीकप के टुकड़ो को जशपुर से किया गया बरामद
प्रार्थी गौरीशंकर पटेल उम्र 61 वर्ष निवासी छवारीपाली ने थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.07.22 को रात्रि इसके घर के पास खड़ी पिकप वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 4518 कीमती 95000 हजार रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना डभरा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 256/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही फूटेज के आधार पर संदेहियों के संबंध में पता चलने पर संदेही सहनूराम सिदार उम्र 22 वर्ष निवासी परसापाली थाना चन्द्रपुर के घर दबिश देकर दिनांक 15.07.22 को पुलिस हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपने साथी मंजित जांगडे उम्र 19 वर्ष निवासी परसापाली थाना चन्द्रपुर के साथ घटना दिनांक को सायकल से घटना स्थल जाकर गांव में रेकी कर पिकप वाहन को शार्ट करके चालू कर पीकप को ग्राम टांगरटोली जिला जशपुर में अपने साथी अख्तर खान के पास छोड़कर आना बताया।
आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपियों को पहचान कर दिनांक 20.07.22 को विशेष टीम को जिला जशपुर भेजकर आरोपी 01. मंजित जांगडे उम्र 19 वर्ष निवासी परसापाली थाना चन्द्रपुर 02. अख्तर खान उम्र 28 वर्ष 03. शहबाज खान उम्र 22 वर्ष 04. समताज खान उम्र 22 वर्ष तीनों निवासी सांई टांगर टोली चौकी लोदाम थाना जशपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये पिकप वाहन जिसे आरोपियों द्वारा काटकर टुकड़ा-टुकड़ा कर दिया था बरामद किया गया। आरोपियों को दिनांक 21.07.22 को गिरफतार कर चोरी के माल के साथ थाना लाया गया। प्रकरण में धारा 120 बी एवं 427 भादवि जोड़ी गई।
रोपियों द्वारा घटनाकारित करना पाये जाने पर 01. मंजित जांगडे उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी परसापाली थाना चन्द्रपुर 02 अख्तर खान उम्र 28 वर्ष 03 शहबाज खान उम्र 22 वर्ष 04 समताज खान उम्र 22 वर्ष तीनों निवासी सांई टांगर टोली चौकी लोदाम थाना जशपुर को दिनांक 22.07.22 को माननीय न्यायायल पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में सउनि आदित्य, प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक लालाराम खुंटे, आरक्षक वेशकुमार जाटवर, दिपेन्द मधुकर, मार्शल कुर्रे, 778 राधेश्याम बरेठ, मिठठू बर्मन एवं श्याम कुमार शांते का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें