कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र साजा में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम का शुभारंभ
कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र साजा में बी.एस.सी. कृषि आनर्स कि चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आलोक तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात में डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ. रेवेन्द्र कुमार साहू ने छात्र-छात्राओं को ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) के अंतर्गत किये जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. जी.पी. आयाम ने कार्यक्रम के अंतर्गत की गई गतिविधियों के बारे में चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं के साथ अनुभव साझा किया।
इस कार्यक्रम के प्रथम अवयव जिसमें छात्र-छात्राओं को गांव में अनुलग्न करके उनके प्रायोगिक दक्षता को बढ़ावा जिससे की कृषि कार्य में उत्पन्न होने वाली समस्या का समाधान कर सके। इस कार्यक्रम के अंतर्गत चतुर्थ वर्ष के 25 विद्यार्थी पूरे सेमेस्टर में विभिन्न विषयों की तकनीकी कार्य अनुभव को साझा करेंगे और साथ ही साथ ग्रामीण कृषकों से उनके अनुभव प्राप्त करेंगे। इस कार्यक्रम को संचालित करने के लिए कृषि महाविद्यालय के समीप ग्राम मौहाभाठा एवं अतरझोला को चुना गया है।
इस कार्यक्रम के द्वितीय अवयव जिसमें छात्र-छात्राओं को कृषि आयोजित उद्योगों, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा कृषि अनुसंधान संस्थान में भ्रमण व अनुलग्न करना जिससे की उनका बौद्धिक व उद्यामिकता का विकास हो सके। महाविद्यालय के अधिष्ठाता के द्वारा छात्रों को ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव को सूचारू रूप से संचालित करने हेतु मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक डॉ. आर.एस. लांझियाना, डॉ. के.एन. कोशले एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें