ऑनलाइन ठगी: बैंक मैनेजर बनकर बातों में उलझाया और खाते से उड़ा दिए साढ़े 9 लाख रुपये,रिटायर्ड बालकोकर्मी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए
छत्तीसगढ़ के कोरबा के बालकोनगर थाना क्षेत्र के साडा कॉलोनी में रहने वाले बिहारी लाल कश्यप ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए. बिहारी लाल के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें केवाईसी कराने का जिक्र था. अननोन कॉलर की बातों में आकर बिहारी लाल ने अपने बैंक खाते से संबंधित गोपनीय जानकारी उपलब्ध करा दी, जिसके बाद आधे घंटे के भीतर ही उनके खाते से करीब साढ़े 9 लाख निकल गए.
कोरबा के एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बिहारी लाल कश्यप को इसकी भनक लगते ही एसबीआई बैंक और साइबर सेल पहुंचे और खाते को बंद कराया. बताया जा रहा है कि समय रहते खाते को सीज कराने की वजह से उनके खाते से निकला करीब साढ़े 5 लाख रुपए होल्ड हो गया. मामले की शिकायत साइबर सेल और बालकोनगर थाने में की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए शिकायत दर्ज कर मामले को प्रक्रिया में ले लिया है पुलिस के मुताबिक होल्ड हुआ रकम वापस मिल जाएगा.
अनजान नंबर पर ओटीपी देने से बचें
एएसपी वर्मा ने बताया कि पुलिस और बैंक हमेशा से ही ये अपील कर रही है बैंक से संबंधित कोई बह गोपनीय जानकारी किसी को ना दें. बावजूद इसके लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. पुलिस ने अपील की है कि लोग ठगों के झांसे में न आएं. बैंक द्वारा फोन के माध्यम से कोई जानकारी नहीं मांगा जाता है. यदि धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं तो तत्काल निकट के थाना या सायबर सेल में शिकायत दर्ज करवाएं. स्वयं भी एनसीसीआरपी पोर्टल में या टोलफ्री नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं. साथ ही ऐसे किसी भी कॉल पर रिसपॉंस न करें, जो आपके खाते से संबंधित कोई निजी जानकारी आपसे मांग रहा हो. इसके अलावा ज्यादा पैसों का लालच देकर कोई खाते से संबंधित जानकारी शेयर करने कह रहा हो.
छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें