छत्तीसगढ़ के भिलाई के भिलाई इस्पात सयंत्र से बड़ी खबर :स्लैग ग्रेलुलेशन प्लांट में ब्लास्ट होने से एक श्रमिक की मौत,एक की हालत गंभीर





छत्तीसगढ़ के भिलाई से इस वक्त की बड़ी खबर आई है। बता दें कि, भिलाई इस्पात संयंत्र के फर्नेस 7 स्थित स्लैग ग्रेलुलेशन प्लांट में ब्लास्ट होने से एक श्रमिक की मौत हो गई है। वही एक गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि बंकर के नीचे बिल्डिंग का काम चल रहा था, उसी समय वहां आग लग गई। इस हादसे में परमेश्वर सीका (25 वर्ष) के 90 फीसद झुलस जाने की जानकारी मिल रही हैं।

डॉक्टर्स ने बताया है कि सीका की हालत नाज़ुक है। वही बंकर के नीचे फंसे राहुल उपाध्याय (30) की मौत हो गई है। दोनों ही ठेका श्रमिक है। जो प्रगति इंजीनियरिंग के लिए यहां पर काम करते थे। घायल परमेश्वर को सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है। जहां पर इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड को भी रवाना कर दिया गया है।



********Advertisement********







छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें