विश्वविद्यालय की परीक्षा ऑनलाइन :सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया ,छत्तीसगढ़ में सभी विश्वविद्यालय की परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी
छत्तीसगढ़ में सभी विश्वविद्यालय की परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में छात्र संगठन लगातार ऑनलाइन मोड पर परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे थे। एनएसयूआई ने भी सीएम भूपेश को ज्ञापन सौंपकर ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की थी। जिसके बाद सीएम भूपेश ने उच्च शिक्षा विभाग इस संबंध में पहल करने का आदेश दिया था। अब उच्च शिक्षा विभाग ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आदेश जारी किया है।
महाविद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षा के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. pic.twitter.com/v20o9JxsRH
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 28, 2022
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल बेमेतरा के साजा में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते समय ऑनलाइन एग्जाम कराने की जानकारी भी दी थी।
छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें