अपने अधिनस्थो पर नियंत्रण न रखने की वजह से थाना प्रभारी पर कार्यवाही ,कोतवाली थाना प्रभारी को एसपी ने किया लाइन अटैच, आदेश जारी





एक मामले में शराब की अवैध बिक्री करने वाले को पकड़कर पुलिस कोतवाली थाना लेकर आई और उस शराब की बिक्री करने वाले से पैसा लेकर छोड़ने की सेटिंग करने लगे। खबर प्रसारण के बाद एसपी ने करवाई करते हुए थाना प्रभारी कपिल देव चंद्रा को लाइन अटैच कर दिया है।

दरसअल कवर्धा पहुंचे IG के समक्ष प्रेस वार्ता के दौरान अवैध शराब प्रकरण मामले में लेनदेन कर मामले को रफा दफा करने की कोशिशों के सवाल और कोतवाली के सीसी टीवी फुटेज की जांच की बात की गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेन्द्र सिंह ने 10 व 11 मार्च की दरमियानी रात की जांच की गई। जिसमें जिम्मेदार पाए जाने पर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही एवं अपराध को प्रश्रय दिए जाने के कारण कोतवाली में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक दिनेश झरिया, प्रधान आरक्षक सोहन लाल वर्मा, सजंय गुप्ता, आरक्षक संदीप शुक्ला, दामापुर के आरक्षक सुधीर शर्मा को निलंबित कर दिया। एसपी ने थाना प्रभारी को अपने अधीनस्थों पर पर्याप्त नियंत्रण नही रख पाने पर लाइन अटैच कर दिया गया है।



********Advertisement********







छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें