चिटफंड में डूबी रकम वापसी:रायपुर जिला प्रशासन ने देवयानी प्रॉपर्टीज के निवेशकों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए, कंपनी की संपत्ति बेचकर जुटाए हैं 4.14 करोड़





छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों में डूब चुकी निवेशकों की रकम वापसी की कवायद तेज हुई है। रायपुर जिला प्रशासन ने पिछले दिनों एक चिटफंड कंपनी देवयानी प्रॉपर्टीज की संपत्ति नीलाम कर 4 करोड़ 14 लाख 92 हजार 500 की रकम जुटाई है। अब यह रकम निवेशकों में बांटी जानी है। इसके लिए निवेशकों से न्याय के नाम से नया वेब लिंक बनाकर ऑनलाइन दस्तावेज मांगे जा रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया, प्रशासन ने पिछले साल पांच अगस्त से 20 अगस्त तक अभियान चलाकर आवेदन लिए थे। यह आवेदन तहसीलों के जरिए लिए गए थे। आवेदनों के परीक्षण के बाद यह देखा गया है, उसमें कई प्रकार की जरूरी जानकारियों का अभाव है। आवेदन अपूर्ण है और जरूरी दस्तावेज विशेषकर रसीद नहीं लगाई गई है। जिला प्रशासन ने इन सभी कमियों को दूर करने और निवेंशकों से ही जानकारी लेने के लिए निवेशक न्याय बेव लिंक जारी किया है। इस वेब लिंक के माध्यम से निवेशकों से सही और वांछित जानकारी देने तथा दस्तावेज अपलोड करने को कहा है। तो अगर आपकी भी रकम चिटफंड में डूबी है तो आप जिला प्रशासन के वेब लिंक https://niveshaknyay.com पर जाकर जरूरी दस्तावेज अपडेट कर सकते हैं। इसी के आधार पर प्रशासन कंपनी की संपत्ति नीलाम कर इकट्‌ठा की गई धनराशि का वितरण करेगी। यह रकम सीधे निवेशकों के बैंक खाते में जानी है। अधिकारियों ने बताया, देवयानी प्रॉपर्टीज के 20 हजार 655 निवेशकों ने फार्म भरकर आवेदन किए थे। उनमें से करीब 11 हजार लोग वेबलिंक के जरिए प्रशासन को अपनी जानकारी उपलब्ध करा चुके हैं।



********Advertisement********



रायपुर जिले में निर्मल इंफ्रा होम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल, गुरूकृपा इंफ्रा रियेल्टी इं. लिमिटेड, गोल्ड की इंफ्रावेंचर लि. एवं डेसीड बेनीफिट एंड लिमिटेड, गोल्ड रियल स्टेट एलाईड लिमि. और आरोग्य धनवर्षा डेवलपर्स प्रा. लिमिटेड चिटफंड कंपनियों की अब तक ज्ञात संपत्तियों की नीलामी की कार्रवाई जारी है। सन शाइन इंफ्राबिल्ड चिटफंड कंपनी की संपत्तियों की नीलामी पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल नई दिल्ली ने रोक लगा दी है। वहीं किम इंफ्रा एवं डेवलपर्स लिमिटेड, नेक्टर कमर्शियल स्टेट लिमिटेड, माईको फाण्लि. कंपनी और आरोग्य धनवर्षा डेवलपर्स प्रा. लि. कंपनी की संपत्तियों की कुर्की के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय विशेष न्यायाधीश के यहां मामला चल रहा है। चिटफंड कंपनी एसपीएनजे लैण्ड डेवलपर्स, बीएनपी इंडिया, साई प्रकाश प्रापर्टी डेवलपर्स लिमिटेड का मामला भी अदालतों में है।





छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें