कटघोरा खनिज विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही,10 ट्रेक्टर सहित एक ओवरलोड हाइवा जब्त





कटघोरा में खनिज विभाग ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए,10 ट्रेक्टर सहित एक ओवरलोड हाइवा जब्त किया। जिला कोरबा के खनिज विभाग ने कटघोरा में बड़ी कार्यवाही की है, जहाँ 10 ट्रेक्टर सहित एक ओवरलोड हाइवा को जप्त कर कार्यवाही की जा रही है। मालूम हो कि लंबे समय से खनिज विभाग को अवैध रेत की शिकायतें मिल रही थी,लिहाजा आज खनिज विभाग की टीम ने कटघोरा में दबिश दी जहां 5 ट्रेक्टर रेत व 5 ट्रेक्टर ईटा से भरा हुआ जप्त किया गया है वही एक हाइवा को ओवरलोड गिट्टी के साथ धरा गया है। बताया जाता है कि कटघोरा में अवैध रेत माफियाओं का सरगना निरंतर रूप सक्रिय हैं जो शासन के नाक तले लम्बे समय से परिवहन करते आ रहे हैं।



********Advertisement********



खनिज विभाग के इस बड़ी कार्यवाही से रेत माफियाओं के होशलो पर कितना असर हुआ यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा,बाकी आज की कार्यवाही से इतना जरूर साफ हो गया की अब खनिज विभाग भी अवैध रेत को लेकर कार्यवाही का मूड बना चुका है।





छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें