पैसे की चाहत में निर्धन कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में सरकारी नौकरी वाला शादीशुदा जोड़ा पहुंचा .पकडाए जाने पर ये दलील दी
छ साल पहले आई फिल्म लुका छुपी में नायक और नायिका विवाह करने के लिए भटकते रहते हैं. परिवार वालों की नजर में शादीशुदा नायक नायिका दोबारा शादी के लिए मंदिर व धार्मिक स्थलों से भटकते-भटकते सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंच जाते हैं. यहां शादी से पहले ही उन्हें पकड़ लिया जाता है. लगभग इसी तरह की एक घटना छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भी हुई है. शादीशुदा जोड़ा फिर से शादी के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपनी पत्नी संग पहुंच गया. हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी हो गई, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर ही उसका भंडाफोड़ हो गया.
दरअसल छत्तीसगढ़ में निर्धन परिवारों की बेटियों का विवाह करवाने सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री सुकन्या विवाह योजना चलाई जाती है. इस योजना के तहत सामूहिक रूप से निर्धन परिवारों की कन्या का विवाह करवाकर उन्हें 25000 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है. दंतेवाड़ा में बीते 27 मार्च को इस योजना के तहत निर्धन आदिवासी परिवारों के 350 जोड़ों के सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया था, लेकिन योजना का टारगेट पूरा करने प्रशासन ने पहले से ही शादीशुदा कृष्णा कुंजाम और संजना कुंजाम का विवाह फिर से करवा दिया. दोनों ने ही 1 वर्ष पहले शादी की थी और दोनो ही सरकारी कर्मचारी हैं. जबकि योजना निर्धन परिवारों के लिए है. ये मामला सामने आने के बाद जब दूल्हा दुल्हन से पूछा गया कि आप तो पहले से शादीशुदा है तो उनका कहना था कि उन्होंने आदिवासी परंपरा से पहले शादी की थी और अब हिन्दू रीतिरिवाज से शादी कर रहे है.
यह मामला सामने आने के बाद जब जिले के कलेक्टर दीपक सोनी से जवाब तलब किया गया तो उन्होंने मामले में जांच की बात कही. कलेक्टर दीपक ने कहा कि इस मामले की जानकारी मिली है, जांचकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार हरसाल छत्तीसगढ़ में हजारों जोड़ों का विवाह इस योजना के तहत करवाती है. पिछले साल भी छत्तीसगढ़ एम कई जगहों पर इस योजना के तहत पहले से शादीशुदा जोड़ो का टारगेट पूरा करने फिर विवाह करवाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद भाजपा अब इसको लेकर सरकार पर आक्रामक है. भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा का कहना है कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह भ्रष्ट है और किसी भी योजना में भ्रष्टाचार छोड़ना नहीं चाहती है.
छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें