राजधानी रायपुर की शराब दुकानों में सेल्समैन का काम करने के लिए MA, MBA, कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर चुके, इंजीनियरिंग की डिग्री धारी युवकों ने आवेदन किया
उनको पता है कि यह कोई परमेंट नौकरी नहीं है। वेतन भी बहुत ही मामूली है। न काम ही कोई बहुत इज्जतदार या सीखकर आगे बढ़ने वाला है। लेकिन फिर भी कुछ दिन की नौकरी के लिए हाइली क्वालिफाइड युवक पहुंच रहे हैं। राजधानी रायपुर की शराब दुकानों में सेल्समैन का काम करने के लिए MA, MBA, कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर चुके, इंजीनियरिंग की डिग्री धारी युवकों ने आवेदन किया है। अब गुरुवार को भर्ती प्रक्रिया के लिए आए आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट किया जा रहा है। तीन से 4 दिनों की प्रक्रिया के बाद युवकों को ये नौकरी मिलेगी।
रायपुर में सरकारी शराब दुकानों में सेल्समैन के 100 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए 556 आवेदन आए हैं। कई युवक रायपुर के दूर-दराज हिस्सों से भी इस नौकरी के लिए आवेदन जमा करने पुराने PHQ में पहुंचे। इस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय की ओर से किया गया है। इस पद के लिए योग्यता सिर्फ 12वीं पास मांगी गई थी, वेतन हर महीने 12 हजार 675 रुपए मिलेंगे।
छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें