भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सारस्वत (ब्राह्मण) महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा रविवार को रेडक्रॉस ब्लड बैंक रायपुर में रक्तदान शिविर
भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सारस्वत (ब्राह्मण) महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 01 मई 2022, रविवार को रेडक्रॉस ब्लड बैंक, रायपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज के सभी आयु वर्गों के लोगों ने उत्साह के साथ रक्त दान किया और मानव समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।
शिविर में 40 सदस्यों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएं दी।
सारस्वत ब्राह्मण समाज के महासचिव श्री राजाबाबू सारस्वत ने बताया की यह समाज का 5वां शिविर है । वर्तमान समय में रक्तदान को महादान कहा जाता है, क्योंकि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। आवश्यकता के समय किया गया 1 रक्तदान, 3 जीवन बचा सकता है।
रक्तदान शिविर के आयोजन मे उपाध्यक्ष श्री दिनेश ओझा एवं श्री विशाल शर्मा जी का विशेष योगदान रहा । साथ ही श्री आनंद सारस्वत, श्री श्याम ओझा, श्री गोपाल जोशी, श्री किशन सारस्वा, श्रीमति सुमन ओझा, श्री गोपाल कृष्ण तावनिया, श्री मुकेश जोशी एवं श्री आशीष जोशी का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
श्री सुरेश तावनिया ने सभी रक्तदाताओं, कार्यकर्ताओं तथा ब्लड बैंक के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें