जे के फाउंडेशन द्वारा जे के इंडिया यूनिवर्स 2022 का गोवा में आयोजन ,मिसेस तनु जैन , मिसेस रूपेन्द्र कौर मिस रुक्मिणी और मनीष जेठानी ने बाजी मारी





सामाजिक चेतना और महिला शक्ति करण की जागरूकता लागने में अग्रणी संस्था जे के फाउंडेशन द्वारा 1मई 2022 को नार्थ गोआ होटल के गरेनडियर दे सांची में भव्य आयोजन किया गया जे के इंडिया यूनिवर्स 2022 की आयोजिका और फाउंडेशन की डायरेक्टर जया रेड्डी और स्पोंसर्ड मृण्मयी सिंग थी .इवेंट में सबसे पहले गणेश वन्दना की गई.इस भव्य आयोजन में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट मिस एलेना, मिस अपूर्वा चवन, मिस पूनम जाधव ( राधे माँ ) ज्यूरी मेम्बर जया मीना, शिखा साहू, पूनम महलोत्रा सोनम श्रीवास्तव शामिल हुयी

पुरे कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन रानी साहू और अमन द्वारा किया गयाइस इवेंट के कोरियोग्राफर बॉलीवुड सेलेब्रिटी मैनजमेंट मिस्टर विष्णु कुमार थे उनके साथ ही ग्रूमर मिस्टर सार्थक चौधरी और राहुल कुकरेजा के साथ सेलिब्रेटी मैनजमेंट अनुज ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया

इस पुरे इवेंट में 4 कैटेगरी मिस मिसेस मिस्टर और ट्रांस जेंडर कैटिगरी थे ! सभी के 3 राउंड हुवे जिसमे फ़ास्ट राउंड ट्रेडिशनल राउंड, सेकंड राउंड फेंकी क्रिटिविटी राउंड ओर थर्ड राउंड गाउन राउंड था। सभी प्रतिभागियों ने इन सभी राउंड में अपना बेस्ट दिया





मिस केटेगरी में मिस रुक्मिणी यदुवंशी छत्तीसगढ़ भिलाई विनर रही ! मिसेस कैटेगरी में मिसेस तनु जैन महाराष्ट्र गोंदिया विनर रही ! और क्लासिक केटेगरी में मिसेस रूपेन्द्र कौर पंजाब विनर रही!

मिस्टर कैटेगरी में मिस्टर मनीष जेठानी छत्तीसगढ़ रायपुर रहे फर्स्ट रनर उप शशांक मुम्बई सेकण्ड रनर अप पी वेदंश हैदराबाद रहे ..ट्रांसजेंडर में फर्स्ट रनरअप माही कोहिनूर सेकंड रनर उप अंकित शेन्डे थी



********Advertisement********



मिसेस कैटेगरी में फर्स्ट रनर अप मिसेस रूपा सिंहआसम रही सेकंड रनर अप अंजू पाटिल छत्तीसगढ़ भिलाई रही ,थर्ड रनर अप (पूजा- महेश ) मुम्बई से रही

बेस्ट स्माइल मीनू बिश्ट भिलाई मिसेस कल्पना स्वामी बेस्ट कैट वॉक मिसेस मंजू कौर ओडिशा को ग्लैमर लुक रही

मिस कैटगरी फर्स्ट रनर उप निधि जगत छत्तीसगढ़ रायपुर रही सेकंड रनर- अप पूनम राजपूत मुबंई रही थर्ड रनर उप झांसी सोनी ओडिशा रही !

मिस विधिका बोस मिस बयूटीफुल का टैग मिस फोटोजेनिक फेस जेस्मिता गोआ रही !

गेस्ट उप ऑनर रमेश भंडारी फ़िल्म प्रोडक्शन (मैनजमेंट डिरेक्टर जयंत रेड्डी थे)

मेकअप आर्टिस्ट अभिलाषा राठौर, एंड टीमऔऱ मेकअप आर्टिस्ट टी मीनाक्षी रेड्डी ग्लैमलूक रही





ड्रेस डिजानर यूडी&सुरभि शर्मा और दीपक शर्मा थे माया बैनर्जी मिस्टर प्रवीण रॉय शारद श्रीवास्तव सोनू सोनी फोटोग्राफर मिस्टर ऋषि रोहित अमित फिरोजा, सोनाली प्रियंका थी 29th, 30th और 01 मई को ग्रैंड फिनाले हुवा





छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें