नैला व चापा रेल्वे स्टेशन के पार्किंग स्टैंड में खड़े संदिग्ध वाहनों पर जांजगीर-चापा पुलिस की कार्यवाही





शहर में हो रही दुपाहिया वाहनों की चोरी केे मद्देनजर जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत् नैला रेल्वे स्टेशन के पार्किंग स्टैंड में खड़े 07 संदिग्ध वाहनों को जप्त कर दुपहिया वाहन पर विधिवत कार्यवाही कर चौकी नैला में सुरक्षार्थ रखकर वाहन स्वामी के बारे मे पता किया जा रहा है।उक्त कार्यवाही दौरान 01. स्प्लेंडर क्र. सीजी 12 के 7788, 02. सीडी डिलक्स सीजी 04 डीएच 0424, 03. सीजी 10 ईक्यू 1076, 04. पैशन प्रो सीजी 10 ईडी 5227, 05. प्लेजर स्कुटी सीजी 11 एएच 0955, 06. डियो स्कुटी तथा एक सोल्ड पल्सर वाहन को जप्त किया गया है।

उक्त कार्यवाही दौरान 01. स्प्लेंडर क्र. सीजी 12 के 7788, 02. सीडी डिलक्स सीजी 04 डीएच 0424, 03. सीजी 10 ईक्यू 1076, 04. पैशन प्रो सीजी 10 ईडी 5227, 05. प्लेजर स्कुटी सीजी 11 एएच 0955, 06. डियो स्कुटी तथा एक सोल्ड पल्सर वाहन को जप्त किया गया है। चेंकिंग दौरान जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा रेल्वे प्रबंधन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही किया गया।



********Advertisement********



उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री संदीप मित्तल यातायात शाखा जांजगीर चांपा के नेतृत्व में कार्यवाही की गयी जिसमें चौकी नैला प्रभारी वाय.एन.शर्मा व स्टाफ तथा थाना चांपा प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार व स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।





छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें