बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम जौंग में स्थित शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना-भूमिगत पाईप डालकर नहर का निर्माण





शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम जौंग में स्थित है। इस योजना से पूर्व में ग्राम जौंग व रॉका के कृषकों को ही सिंचाई का लाभ होता था। शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना का नहर रिमाडलिंग एवं लाईनिंग व नहर विस्तार कर ग्राम जेवरा व करही के लिए पानी उपलब्ध कराने का एक कठिन संकल्प जल संससाधन विभाग ने किया। नहर विस्तार में लगभग 850 मी. भूमिगत पाईप लाईन जो 15 से 16 फीट गहराई में बिछाकर कर सिमगा कवर्धा राष्ट्रीय राजमार्ग के आवागमन को बिना अवरूद्ध किये पुसअप के माध्यम से भूमिगत पाईप डालकर नहर का निर्माण किया। निर्माण पश्चात् ग्राम जेवरा के महामाया तालाब व करही जलाशय में नहर के माध्यम से पानी भरने का टेस्ट किया गया। सफलतापूर्वक दोनों तालाब तक पानी पहुंचाया गया।

ग्राम जेवरा व करही के ग्रामीणों में खुशी व्याप्त व शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना से बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम जौंग, जेवरा व करही तथा बेरला विकासखण्ड के ग्राम रॉका के कृषकों को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगा। इस योजना से ग्राम जौंग में 150 हेक्टेयर, ग्राम रांका में 275 हेक्टेयर व ग्राम जेवरा में 125 हेक्टेयर में खरीफ सिंचाई होगी। इस प्रकार सीधे 550 हेक्टेयर में खरीफ सिंचाई होगी, साथ ही साथ इस योजना से करही जलाशय को भरा जायेगा, जिससे ग्राम करही व झलमला के 150 हेक्टेयर में भी सुगमता से सिंचाई सुविधा प्राप्त होगा।



********Advertisement********




Watch Video :'जांजगीर -चाम्पा पुलिस द्वारा झीरम घाटी नक्सल हिंसा में शहीदों की स्मृति में ‘ झीरम श्रद्धांजलि दिवस'

विडियो यू टयूब में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें



छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें