छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की डॉ किरणमयी नायक की बड़ी उपलब्धि ,राष्ट्रीय स्तर पर दादा साहब फालके आईकॉन अवार्ड से नवाजा गया





राष्ट्रीय स्तर पर दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है, जो विभिन्न क्षेत्रों से आयी है। इस अवार्ड में दो महिला संसद, चार विधायक, टीवी आर्टिस्ट उषा नागकर्णी, हरियाणवी लोक कलाकार सपना चौधरी को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में नामचीन हस्तियां थी मॉरीशस से एम्बेसडर भी आयी हुई थी।

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की गूंज पूरे देश मे हो रही है जो यहां पर महिलाओं के साथ तेज गति से न्याय कर रहे है ।सिविल कोर्ट के पावर का उपयोग करके महिलाओं को तत्काल न्याय दिया जा रहा है। ऐसा पूरे देश मे कही नही हुआ है, इसी कारण छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को दादा साहब फालके अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है।



********Advertisement********




Watch Video :'जांजगीर -चाम्पा पुलिस द्वारा झीरम घाटी नक्सल हिंसा में शहीदों की स्मृति में ‘ झीरम श्रद्धांजलि दिवस'

विडियो यू टयूब में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें



छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें