राज्यसभा चुनाव को लेकर आया छत्तीसगढ़ में आया नया मोड़ ,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी उतारा अपना प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हो रहे चुनाव में विवाद का भी एक एंगल उभर आया है। कांग्रेस के दो प्रत्याशियों के अलावा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) ने केवल तीन विधायकों के दम पर पूर्व मंत्री हरिदास भारद्वाज का नामांकन कराया है। बताया जा रहा है, उम्मीदवारी के लिए बड़ी शर्त विधानसभा के 10% सदस्यों का समर्थन है। तीन विधायकों से यह शर्त पूरी नहीं होती। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का कहना है, अगर नामांकन खारिज हुआ तो वे चुनाव प्रक्रिया रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक मामला ले जाएंगे।
30 मई की रात जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने कानूनी माथापच्ची के बाद प्रत्याशी उतारने का फैसला किया। रात में ही राज्य सरकार में मंत्री रह चुके और सतनामी समाज के नेता डॉ. हरिदास भारद्वाज को प्रत्याशी तय कर लिया गया। उसके बाद नामांकन की तैयारी शुरू हुई। दोपहर बाद सवा दो बजे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की प्रमुख डॉ. रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और विधायक प्रमोद शर्मा के साथ डॉ. हरिदास भारद्वाज नामांकन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने दो सेट में रिटर्निंग अफसर दिनेश शर्मा को अपना नामांकन पत्र सौंपा।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ इस मुद्दे पर अदालत जाने की तैयारी कर चुकी है। अमित जोगी का कहना है की अगर गलती से भी डॉ. भारद्वाज का नामांकन रद्द करने की कोशिश करते हैं तो हम अदालत में जाएंगे। वहां यही मांग करेंगे कि जब तक अदालत इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करे तब तक चुनाव पर रोक लगा दी जाए। अमित जोगी का कहना है कि 10% की सीमा को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का एक फैसला मौजूद है। अगर आपत्ति आती है तो उसकी कॉपी पीठासीन अधिकारी को भी दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें