हरे रंग का यह सांप है बेशकीमती! कोरबा में मिला दुर्लभ प्रजाति का ग्रीन कीलबैक स्नेक,इस दुर्लभ प्रजाति के सांप का रंग हरा है. इसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.





वन्यजीवों से भरा पड़ा जिला कोरबा आज भी एक रहस्यमयी दुनिया साबित हो रहा है. न जाने ये जिला कितने ही विरल प्रजातियों के जीव जंतुओं का आशियाना बना हुआ है. कटघोरा वन मंडल के पास छुरी झोरा नामक एक जगह है, जहां पर ग्रामीण कैलाश नामक व्यक्ति का घर है. कैलाश का घर नदी और पहाड़ों के बीच में बसा हुआ है. कैलाश के घर के पास में एक सुंदर और दुर्लभ प्रजाति का एक हरे रंग का सांप देखा गया,इसकी सूचना सांपों के बचाव के लिए काम करनेवाली संस्था आरसीआरएस के सदस्य शेष बन गोस्वामी को दी गई. एनटीपीसी रेस्क्यू टीम के सदस्य रघुराज सिंह मौके पर पहुंचे.



इसकी सूचना सांपों के बचाव के लिए काम करनेवाली संस्था आरसीआरएस के सदस्य शेष बन गोस्वामी को दी गई. एनटीपीसी रेस्क्यू टीम के सदस्य रघुराज सिंह मौके पर पहुंचे. टीम के सदस्यों ने देखा कि यह एक ग्रीन कीलबैक सांप है. टीम के सदस्यों ने बड़े ही सुरक्षा और सावधानी के साथ सांप को रेस्क्यू कर लिया



बताया जा रहा है कि यह सांप जहरीला नहीं होता है, लेकिन बेशकीमती है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी काफी कीमत है और यह दुर्लभ प्रजाति का सांप है. यह सांप एशिया में पाया जाता है. अब ये दुर्लभ सांप छत्तीसगढ़ के जंगल क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा है. पंचनामा के बाद वनकर्मियों ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें