दुर्ग ज‍िले के एक स्‍कूल में एक प्र‍िंंस‍िपल की गलत मानस‍िकता को छात्राओं ने एक्‍सपोज कर द‍िया. छात्राओं की श‍िकायत पर आरोपी को ह‍िरासत में ल‍िया गया





छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग ज‍िले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शांति नगर स्थित सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल (फॉदर) पर यहां की छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. प्रिंसिपल के खिलाफ छात्राओं ने सुपेला थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. दो पन्नों के शिकायत पत्र में छात्राओं ने प्रिंसिपल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

शिकायत करने के बाद सुपेला पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है. सेंट जेवियर स्कूल की कुछ छात्राएं यहां के प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची. छात्राओं ने अपने शिकायती आवेदन में बताया है कि स्कूल के प्रिंसिपल कन्नन आनंद कुमार का व्यवहार उनके साथ सही नहीं है. वह यहां पढ़ने वाली कक्षा 9 वीं से लेकर 12वीं की छात्राओं को गलत तरीके से और गलत जगह टच करते हैं. किसी ना किसी बहाने से प्रिंसिपल ऑफिस बुलाते हैं, इधर-उधर की बात करने के बाद गलत व्यवहार करते हैं.

छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल यहां तक कहते हैं कि मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, इसलिए आप लोगों को देखना पसंद करता हूं. आप लोग को लाइक करता हूं. छात्राएं जब इसके लिए मना करती हैं तो वे बोलते हैं कि मैं तुम्हारा भाई हूं, बाप के समान हूं. उसके बाद छात्राओं के करीब आकर गालों पर किस करने लग जाते हैं. छात्राओं का यह भी आरोप है कि प्रिंसिपल कुछ-कुछ गंदी बातें भी पूछने लग जाते हैं. यहां तक कि वह हमारे टॉयलेट के सामने खड़े हो जाते हैं और अंदर देखने की कोशिश भी करते हैं.वहींं, प्रिंसिपल उन्हें किसी भी बहाने से छुट्टी के बाद रोकने की कोशिश करते हैं. शाम को अपने घर पर भी बुलाते हैं. कुछ लड़कियां तो प्रेशर देने के कारण के घर भी जा चुकी हैं.



********Advertisement********



दसवीं की एक छात्रा उसके घर गई थी और वापस आने के बाद सहमी-सहमी रहने लगी. छात्राओं ने यह भी कहा कि वाइस प्रिंसिपल मिस्टर इकबाल जोसेफ व एडमिनिस्ट्रेशन स्वाती मैम से कम्‍प्लेन करने पर उन्होंने यह बात किसी को बताने से मना किया. इस पूरे मामले पर दुर्गेश शर्मा का कहना है कि उनके पास शिकायत आई है. शिकायत पर विवेचना की जा रही है. शिक्षा अधिकारी को भी इस बात से अवगत कराया गया है, विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.





📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें