जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा अवैध पटाखा भंडारण करने वालों पर की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही ,अलग अलग थानों में हो रही धरपकड
जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा अवैध पटाखा भंडारण करने वालों पर की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही ,अलग अलग थानों में हो रही धरपकड की जा रही है .पकडे गए आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही भी की जा रही है
अकलतरा पुलिस द्वारा आरोपी नितिन अग्रवाल उर्फ पिंटू से 400 किलोग्राम विस्फोटक फटाका कीमती 4,30,000 विस्फोटक पटाखा किया गया बरामद
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नितिन अग्रवाल उर्फ पिंटू उम्र 45 वर्ष निवासी मस्जिद रोड अकलतरा अपने घर अंदर में अवैध रूप से फटाका रखा है, जिसकी सूचना पर अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से लगभग 400 किलोग्राम विस्फोटक फटाखा कुल कीमती 4,30,000/- रु लगभग शासन द्वारा विस्फोटकों के भंडारण हेतु जारी दिशा निर्देश का पालन न करते हुए अवैध रूप से भंडारित कर रखा गया था इनके द्वारा पटाखा खरीदी बिक्री एवं भंडारण करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया.आरोपी नितिन अग्रवाल उर्फ पिंटू उम्र 45 वर्ष अकलतरा के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा, प्र आर मनोज तिग्गा आर प्रदीप दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पामगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी नवल किशोर दुबे निवासी कुथुर से 28 किलोग्राम विस्फोटक पटाखा कीमती 12000 रुपये किया गया बरामद
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नवल किशोर दुबे निवासी कुथुर अपने किराना दुकान में अवैध पटाखा भंडार कर रखा है जिसकी सूचना पर पामगढ़ पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी नवल किशोर दुबे विस्फोटक वजनी 28 किलोग्राम कीमती 12000/- रु को शासन द्वारा विस्फोटकों के भंडारण हेतु जारी दिशानिर्देश का पालन न करते हुए अवैध रूप से भंडारित कर रखा गया था एवं पटाखा खरीदी बिक्री एवं भंडारण करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया जिस पर आरोपी नवलकिशोर दुबे निवासी कुथुर के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश कोशले, आरक्षक राजेश कश्यप एवम बेदराम पटेल का सराहनीय योगदान रहा
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें