बेमेतरा जिले की सातवें तहसील के रुप में अस्तित्व में आया भिंभौरी, जिले के विकासखण्ड बेरला से पृथक होकर नवीन तहसील भिंभौरी बनी है





प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने शासकीय आवास से प्रदेश की 25 नयी तहसीलों का शुभारम्भ किया, जिसमें बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला से पृथक होकर नवीन तहसील भिंभौरी भी शामिल है। उन्होंने उक्त नवीन तहसील कार्यालय का आज सुबह 11.30 बजे वर्चुअल के माध्यम से शुभारम्भ किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देतु हुए कहा कि आम नागरिकोें को अब राजस्व संबंधी काम-काज के लिए दूर नहीं जाना पढ़ेगा। प्रदेश में आज 10 अनुविभाग एवं 25 नई तहसील का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन अनुविभाग एवं तहसीलों की स्थापना से राज्य के सभी नागरिकों को लाभ पहंुचेगा, साथ ही शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रशासकीय कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी, शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम जनता को आसानी से उपलब्ध होगी। विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी।

उक्त नवीन तहसील में कुल 02 राजस्व मंडल (भिंभौरी एवं गोंड़गिरी) होंगे, जिसमें 15 पटवारी हल्का सम्मिलित हैं। नई तहसील का कुल क्षेत्रफल 24 हजार 24 हेक्टेयर होगा। भिंभौरी तहसील में कुल 32 ग्राम पंचायतें हैं तथा इनमें 39 ग्राम सम्मिलित हैं, जहां की कुल जनसंख्या 55 हजार 420 है जिनमें पुरुष 27 हजार 796 एवं महिला 27 हजार 624 हैं।

इस अवसर पर विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा ने कहा कि भिंभौरी में तहसील कार्यालय खुलने से इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा लोगों को राजस्व संबंधी छोटे-मोटे कार्य के लिए अब तहसील कार्यालय बेरला नहीं जाना पढ़ेगा। पिरदा चौक से भिंभौरी के बीच फोरलेन सड़क के लिए 4 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। भिंभौरी में तहसील कार्यालय खुलने से अब भिंभौरी का विकास होगा। मुख्यमंत्री ने आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत तीसरी किश्त की राशि का अंतरण किया। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आज भिंभौरी में नवीन तहसील कार्यालय का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। विकेन्द्रीकरण की दिशा में प्रशासन को निचले स्तर पर लाने की कोशिश करने से आम नागरिकों को सहुलियत होगी। तहसील की गठन से राजस्व मामलों का सरलीकरण होगा। लोगों को अपने राजस्व संबंधी काम-काज के निपटारे में आसानी होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी पटेल, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकरी राजस्व बेरला संदीप ठाकुर सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी और बढ़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें