छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर शतरंज ट्राफी में आएंगे 15 देशों के दिग्गज, 500 खिलाड़ियों के बीच होगा मुकाबला





छत्तीसगढ़ शतरंज संघ 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्राफी इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। इसमें विश्व के 15 देशों के लगभग 500 शतरंज खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा। आयोजन अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, खेल और युवा कल्याण छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन में 28 सितंबर तक रायपुर में होना है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा के बताया कि यह टूर्नामेंट इससे पहले वर्ष 2002 में आयोजित किया गया था। दो दशक बाद यह दोबारा आयोजन देश-प्रदेश के शतरंज खिलाडियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस आयोजन से देश के रेटेड खिलाड़ियों को अपनी रेटिंग सुधारने और टाइटल लेने का अवसर मिलेगा।

इस स्तर की स्पर्धाओं के आयोजन की देश में अब भी कमी है, जहां हाई रेटेड खिलाड़ी एक प्लेटफार्म में खेल सकें। यही कारण है कि भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल टाइटल लेने के लिए यूरोपीय देशों में जाना पड़ता है। इससे खिलाडियों को अत्यंत तनाव और दबाव में रहना पड़ता है। कई प्रतिभाएं तो भाग लेने से वंचित हो जाती हैं।



********Advertisement********



इस टूर्नामेंट में विजेता ट्राफी के अलावा 35 लाख रुपये पुरस्कार राशि रखी गई है। प्रतियोगिता दो कैटेगरी मास्टर्स और चैलेंजर्स के रूप में होगी। मास्टर्स कैटेगरी में 23 लाख रुपये और ट्राफी, चैलेंजर्स में 12 लाख रुपये और ट्राफी दी जाएगी। भारत, रशिया, यूक्रेन, जार्जिया, यूएसए, कजाकिस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल समेत 15 देशों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है। टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है।





छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें