छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. एक दिन में ही जिले में 6 नए मामले सामने आये हैं
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. डेंगू के 6 नए मरीज मिले हैं. इसमें शहर के 3 और अन्य तीन मरीज पड़ोसी जिले कोरबा, जांजगीर और शहडोल से सामने आए हैं. अपोलो में सभी डेंगू मरीजों का उपचार चल रहा है. दरअसल, बीते एक महीने में डेंगू के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यही नहीं पड़ोसी जिलों में भी डेंगू ने दस्तक दे दिया है. ऐसे में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
बिलासपुर में जनवरी माह से लेकर अब तक 21 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें एक 10 वर्षीय बच्ची की डेंगू से मौत भी हुई है. इसमें करीब 10 डेंगू मरीज एक महीने के भीतर सामने आए हैं. फिलहाल बिलासपुर में 6 डेंगू मरीजों का उपचार चल रहा है, जिसमें शहर के तीन और अन्य 3 मरीज पड़ोसी जिले कोरबा, जांजगीर और शहडोल के हैं. शहर में यदुनंदन नगर, टिकरापारा और डीपी कालेज क्षेत्र से डेंगू मरीजों की पहचान हुई है. इधर अचानक से बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. प्रभावित क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है.
सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले एक दो महीने डेंगू को लेकर ज्यादा संवेदनशील हैं. ऐसे में स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट पर रखा गया है साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे जल भराव वाले जगहों की नियमित सफाई करें और लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं. डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. मरीजों की पहचान के बाद तत्काल उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें