Horrific road accident in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांगों थाना इलाके में आज तड़के हुये भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत





कोरबा जिले में बांगों थाना इलाके में सोमवार को तड़के हुये भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident) सात लोगों की दर्दनाक मौत (Painful death) हो गई. हादसे में करीब एक दर्जन अन्य यात्री घायल हो गये. घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. हादसा यात्री बस के खड़े ट्रेलर से टकराने के कारण हुआ. हादसे के बाद बस का एक हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया और वहां खून ही खून बिखर गया. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

कटघोरा एसडीओपी ईश्वर द्विवेदी ने बताया कि हादसा सोमवार तड़के करीब चार बजे नेशनल हाईवे नंबर130 पर मडई के पास हुआ. उस समय यात्रियों से भरी मेट्रो बस रायपुर से रेनूकोट जा रही थी. इसी दौरान वह मडई के पास खड़े ट्रेलर से जा टकराई. भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी की बस एक तरफ से पूरी तरह से चीर गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब एक दर्जन घायल हो गये.



********Advertisement********



हादसे के बाद हाईवे पेट्रोलिंग ने मौके पर पहुंची और संबंधित बांगों थाना को इसकी सूचना दी. सूचना पर बांगों थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतकों के शवों और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां अस्पताल में एक और घायल ने दम तोड़ दिया. हादसे में मारे गये यात्रियों में चार पुरुष, दो महिलायें और एक बालक शामिल है. दोपहर तक केवल चार मृतकों की शिनाख्त हो पाई है. उनके परिजनों को सूचना दी. घायलों में से चार की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.





छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें