CG jOB Opportunity :बलौदाबाजार में 26 सितम्बर को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन,140 से अधिक पदों में होगी भर्ती





जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 26 सितम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 से 3 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक सेक्युरिटी प्रा. लि.रायुपर द्वारा सुपरवाइजर के 20 पद, योग्यता दसवीं पास एवं अनुभव, सेक्युरिटी गार्ड के 50 पद, योग्यता दसवीं पास, फायरमेन के 15 पद, योग्यता दसवीं पास, फायरमेन डिप्लोमा एवं अनुभव। उम्र 20 वर्ष से 48 वर्ष, वेतन 12हजार से 20 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा।

एल आई सी ऑफ इंडिया बलौदाबाजार द्वारा अभिकर्ता के 50 पद, योग्यता दसवीं एवं बारहवीं पास। उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष, वेतन 6हजार एवं कमिशन बेस पर प्रदाय किया जायेगा। कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। एस.एस. एसोसिएट्स बलौदाबाजार द्वारा साइट इंजीनियर के 01पद, योग्यता बीई,बीटेक एवं अनुभव, सुपरवाइजर के 01 पद, योग्यता डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग एवं अनुभव, सिविल ड्राफ्समेन के 01 पद, योग्यता डिप्लोमा सिविल ड्राफ्समेन इंजीनियरिंग एवं अनुभव। उम्र 25 वर्ष से 30 वर्ष, वेतन 6 हजार से 15 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। बासीन मोटर्स बलौदाबाजार द्वारा सेल्स एक्सक्यूटिव के 03 पद, योग्यता स्नातक एवं अनुभव। उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष, वेतन 7 हजार से 12 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र भाटापारा, कसडोल होगा।

इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. +91-7727- 222143 में सम्पर्क कर सकते है।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें