आपरेशन मुस्कान के तहत बेमेतरा नांदघाट पुलिस ने गुम/अपहृता (बालिका) को दीगर राज्य आंध्रप्रदेश से दस्तयाब कर किया बरामद।नाबालिक को प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
दिनांक 03.08.2023 को प्रार्थी ने थाना नांदघाट में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.07.2023 को इसकी बहन स्कुल जा रही हू कहकर घर से निकली थी जो वापस नही आने पर आसपास ग्रामों एवं रिस्तेदारो में पता किया पता नही चलने एवं ओम प्रकाश ऊर्फ परदेशी चंदेल द्वारा भगा कर ले जाने की शंका कि रिपोर्ट पर थाना नांदघाट में अपराध सदर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी व एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की एवं डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के द्वारा थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिदार एवं थाना स्टाफ व सायबर सेल को गुम / अपहृता की पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना नांदघाट एवं बेमेतरा सायबर सेल टीम की मदद से नाबालिग बच्ची गुम/अपहृता (बालिका) को आरोपी ओम प्रकाश ऊर्फ परदेशी चंदेल के कब्जे से पुलीवेंडेला जिला वयासर कडप्पा (आंध्रप्रदेश) से दस्तयाब कर बरामद किया गया है । आरोपी ओम प्रकाश ऊर्फ परदेशी चंदेल द्वारा पीडिता को नाबालिक होना जानते हुए भी प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर, मांग में सिंदुर भरकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। *आरोपी ओमप्रकाश ऊर्फ परदेशी चंदेल पिता सुखनंदन चंदेल उम्र 21 वर्ष के विरुद्ध* धारा 363, 366 क, 376, 376 (2) एन भादवि एवं 5(ठ),6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज दिनांक 17.08.2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिदार, सउनि शंकरलाल सोनवानी, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक अनुपमा दुबे, प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवारी, आरक्षक विक्रम सिंह, सुरेश साहू, प्रताप सिंह यादव, विरेन्द्र चंद्रवंशी एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें