आज दिनाक 25.08.2023 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना दाढी का द्वतीय अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। एसडीओपी तिर्की द्वारा किट निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ ही कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। तथा थाना की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने, लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत का निकाल करने, आपरेशन ईगल अभियान के तहत लंबित स्थाई एवं गिरफ़्तारी वारंट तामिल करने, थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक / रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने एवं अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने व साइबर अपराध, फर्जीकाल ठगी तथा यातायात के नियमो के संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने और समाधान हेल्पलाईन नंबर 9479257558 से शिकायत प्राप्त होने की सुचना पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी दाढी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, सउनि दिलीप टिकरिहा, ,प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद साहू, एसडीओपी बेमेतरा रीडर प्र. आर. महेन्द्र शर्मा, आर. पुकेश्वर दिल्लीवार, थाना स्टाफ आरक्षक बालमुकुंद सिंह, राजेश कुर्रे, लालचंद भारती, ओंकार निर्मलकर, संजय चंद्राकर, ऋतुराज सिंह, चंद्रकुमार पटेल, छन्नू टंडन, अशरफी खान एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें