जिले में हुआ शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ, 29 सितम्बर तक मनाया जाएगा शिशु संरक्षण माह





शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ आज मंगलवार 29 अगस्त को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणेश लाल टंडन की उपस्थिति में स्व. चेतन सिंह वर्मा मातृ एवं शिशु अस्पताल बेमेतरा में किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक निराला, अस्पताल सलाहकार स्वाती यदु, आरएमएनसीएच सलाहकार डॉ.पी.एच.एन., नर्सिंग मेट्रन स्टॉफ नर्स, कार्यालय सहायक टीकाकरण, मितानिन शहरी क्षेत्र बेमेतरा एवं गर्भवती व शिशुवती माताएं, लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चे उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. दीपक निराला द्वारा विटामिन ए सिरप क्यों पिलाया जाता है, इस विषय पर सभी उपस्थित शिशुवती महिलाओं एवं पाल्य को अवगत कराया गया। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात डॉ. निराला ने उपस्थित लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चों को एक-एक कर विटामिन ए सिरप की खुराक पिलाया। इसके साथ ही आयरन फॉलिक एसिड की सिरप का वितरण किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम की शुरुआत 29 अगस्त से 29 सितंबर 2023 तक चलाया जाएगा। जिसमें 06 माह से 05 वर्ष के कुल 84806 बच्चों को आयरन सिरप तथा 09 माह से 05 वर्ष तक के कुल 80094 बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों द्वारा दी जायेगी। अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, यह सेवायें अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन और उन्हे पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पोषण आहार प्रदान किया जाएगा साथ ही संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जाएगा, इसके साथ ही गर्भवती माताओं की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से किया जायेगा। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदाय की जायेगी।

कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जिले के सभी जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि शिशु संरक्षण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रदाय किए जा रहे समस्त स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ लें।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें