सरकारी अधिकारी- कर्मचारियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आज से दो दिवसीय विशेष शिविर कार्यालय कलेक्ट्रेट मे आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड लाना अनिवार्य
कल सोमवार 7अगस्त से कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर लगाया जाएगा। ये शिविर कल सोमवार 7 और मंगलवार 8 अगस्त तक चलेगा। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने विगत दिवस समय-सीमा की बैठक में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए थे। ताकि शासकीय अधिकारी- कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड व आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट(आभा) कार्ड बन सके।
यह शिविर प्रातः 10.30 से सायंकाल 5 बजे तक आयोजित होगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड,और आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ छायाप्रति साथ लाना होगा। ।इसके बिना आयुष्मान कार्ड नही बनेगा ।
केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई आयुष्मान भारत योजाना बड़े काम की है। इस योजना के जरिए इमरजेंसी में आप अपना इलाज करा सकते हैं। इस योजना को खास कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतरीन हेल्थ सुविधाएं देने के लिए बनाया गया है। अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए अपने आपको को रजिस्टर्ड नहीं कराया हैए तो जल्द करा लेंण् इस योजना के तहत आपको इलाज से लेकर कई अधिक फायदे मिलते हैं।
आभा कार्ड के जरिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगीए हर उम्र के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी डाटावेस ऑनलाइन स्टडी करने के लिए आभा एक डिजिटल कार्ड के रूप में काम करेगाए यह आधार कार्ड की तरह है जो लोगों के स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों को ऑनलाइन सुरक्षित रखता है।
आपको भी अस्पताल में लंबी लाइन में लगना पड़ता है। आप भी अपनी बीमारी से जुड़े पुराने कागजात संभालते.संभालते परेशान हो गए हैं। अगर आप इन सब परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपना आभा कार्ड (ABHA CARD) बनवा लेना चाहिए । जान लें कि आभा कार्ड को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत लॉन्च किया गया है। आभा कार्ड बनवाने पर आपको 14 अंकों का नंबर मिलता हैए जैसे आधार कार्ड में नंबर मिलता हैए ये वैसा ही होता है । आभा कार्ड के 14 अंकों के नंबर में आपकी हेल्थ से जुड़ा सारा डेटा हता है।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें