स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा वेस्ट टू वंडर पार्क के बारे में लोगों को बताते हुए कांच तथा प्लास्टिक के बॉटल से स्वतंत्र भारत का नक्शा बनाया गया





हम सभी में बचपन,जवानी से लेकर बुढ़ापे तक में कुछ ऐसी दिली ख़्वाहिश होती है जिसे देख लोग सराहें। कुछ लोग वेस्ट टू वंडर पार्क में व्यापक्ता भव्यता,सुंदरता के साथ-साथ जैव प्रतिकृतियों के पुरातन महत्व के नायाब दस्ता सधे हुए हाथों से तैयार करते है। यह हुनर ज़्यादातर बड़े शहरों तक सीमित देखा गया है। किंतु अब यह हुनर छोटे नगरीय क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में देखने मिल जाता है।

नगर पंचायत बेरला में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी वनिष दुबे के मार्गदर्शन में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा वेस्ट टू वंडर पार्क के बारे में लोगों को बताते हुए कांच तथा प्लास्टिक के बॉटल से स्वतंत्र भारत का नक्शा बनाया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ स्कूली बच्चे तथा नागरिकों ने सेल्फी ली।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय परिसर वार्ड 13 में ध्वजा रोहण और राष्ट्रगान किया गया। तत्पश्चात में वृक्षारोपण किया गया। इस वर्ष नगर पंचायत बेरला के लिए यह खास अवसर रहा जिसमें नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारी रामसेवक शर्मा को जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा नगर की स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर नगर पंचायत बेरला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वनिष दुबे के अनुमोदन पश्चात सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के तहत “मेरी माटी मेरा देश” अभियान को भी संबोधित किया गया तथा देश की आजादी में शहीद हुए अमर जवानों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज के इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रास बिहारी कुर्रेए उपाध्यक्ष श्री भारत भूषण साहूएसभापति श्री राजेश दुबेए सुनील जैन,प्रमोद गौसेवक एवं पार्षदगण, एल्डरमेनगण सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री युगल किशोर उर्वशा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनिष चंद्र दुबे एवं नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी व नगरवासियों की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें