थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही।चोरी गये टुल्लू पंप, कटर मशीन, तांबे का तार सहित तीन आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में।
दिनांक 18.08.2023 को प्रार्थी रामपाठक उम्र 40 साल साकिन तेन्दुभाठा थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रसोई होटल के पीछे स्थित प्लाट में मकान से लगा हुआ ईंट व टीन का झोपड़ी बनाया था जिसमें लोहे का गेट लगा हुआ था दिनांक 12.08.2023 से 14.08.2023 के मध्य में झोपडी के दरवाजा का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर एक पुराना टुल्लू पंप एक एचपी कीमती करीबन 3,000/- रूपये, एक नग पुराना कटर मशीन कीमती 2,000/- रूपये, इलेक्ट्रिक वायर कीमती 5,000/- रूपये, कुल जुमला 10,000/- रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध सदर धारा 457, 380 भा.दवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एाडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण में आरोपी पतासाजी विवेचना के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर दीपक ढीमर उम्र 22 साल, शेखर ध्रुव उम्र 22 साल, अजय धीवर पिता अशोक धीवर उम्र 22 साल को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियो के कब्जे से एक पुराना टुल्लू पंप एक एचपी कीमती करीबन 3,000/- रूपये, एक नग पुराना कटर मशीन कीमती 2,000/- रूपये, तांबे का तार 02 किलो कीमती करीबन 5,000/- रूपये, कुल जुमला 10,000/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।
*प्रकरण में आरोपी 1. दीपक ढीमर पिता स्व. महेश ढीमर उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 05 मोहभट्ठा थाना व जिला बेमेतरा, 02. शेखर ध्रुव पिता गोवर्धन ध्रुव उम्र 22 साल साकिन रंहगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर, 03. अजय धीवर पिता अशोक धीवर उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 05 मोहभट्ठा थाना व जिला बेमेतरा को आज दिनांक 19.08.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।*
उक्त कार्यवाही थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, लोकेश सिंह, पवन राजपूत, हेमंत साहू, देवनारायण तिवारी, अवधेश सिंह, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेन्द्र जायसवाल, राजेश ध्रुव, लव कुमार यादव, मालिक राम सिन्हा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही ।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें