जिले मे सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान का प्रथम चरण 21 अगस्त से,कलेक्टर श्री एल्मा ने की जनसमान्य से अपील, सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों एवं गर्भवती माताएं टीकाकरण का लाभ लेते हुए अभियान को सफल बनावे





नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला बेमेतरा में कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशन में 21 अगस्त 2023 से सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के प्रथम चरण की शुरूआत की जा रही है, जो कि 26 अगस्त 2023 तक टीकाकरण सत्र का आयोजन 6 दिवस तक जायेगा। मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के तहत मुख्यतः मीजल्स रूबेला उन्मूलन एवं टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों को पूर्ण टीकाकृत किये जाने के लिए आगामी दिवसों से 03 माह तक चरण बद्ध तरीके से आयोजित किया जायेगा।

सघन अभियान का प्रथम चरण 21 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक , द्वितीय चरण 20 सितम्बर से 26 सितम्बर 2023 तक एवं तृतीय चरण 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की जाएगी द्य जिसके तहत 0-2 वर्ष आयु वर्ग, 02-05 वर्ष आयु वर्ग एवं गर्भवती महिलाएं जिनके टीके निर्धारित समय पर या किसी कारणवश छुट गए ऐसे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के तहत आयोजित होने वाले सत्रों में किया जावेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान से संबंधित समस्त प्रकार की तैयारीयां पूर्ण कर ली गई है। टीकाकरण के लिए ड्यू लाभार्थी 0-2 वर्ष आयु वर्ग, 02-05 वर्ष आयु वर्ग एवं गर्भवती महिलाएं का हेड काउंट सर्वे (घर-घर भ्रमण कर) जानकारी एकत्र करके 06 दिवस के प्रथम चरण में टीकाकरण सत्र लगाकर लभार्थीयों को टीकाकृत करने का कार्ययोजना तैयार किया गया। जिले में ड्यू (टीकाकरण के लिए छुटे हुए) 0-2 वर्ष के बच्चों की संख्या 1182, 02-05 वर्ष के बच्चों की संख्या 786 एवं गर्भवती महिलाओं की संख्या 420 है, जिन्हे 435 टीकाकरण सत्र का आयोजन करके छुटे हुए टीके लगाये जायेगें। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए गांव एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में निगरानी करने के लिए जिला स्तर से मॉनिटरिंग टीम की ड्यूटी लगाई गई है, जनसमुदाय में प्रचार प्रसार करने के लिए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग का मुद्रण कर विकासखण्डों में उपलब्ध कराया गया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा चर्चा के दौरान जानकारी दी गई की जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय के लिए बैठक आयोजित किया गया, जिसमें संबंधित विभाग अध्यक्षों को आयोजित होने वाले अभियान में आवश्यक सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है, इसके साथ ही जिला स्तर एवं विकासखड स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अभियान से संबंधित गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 को कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूवीन (न्ॅप्छ) पोर्टल के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। जिसके तहत लाभार्थीयों के टीकाकरण के संबंधित समस्त जानकारी व एन्ट्री की प्रवृष्टी आनलाईन टीकाकरण सत्र में ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा, जिसके पश्चात लाभार्थी को टीकाकरण उपरांत मोबाईल में एस.एम.एस. के माध्यम से टीकाकरण की पुष्टि हो जायेगी ।

कलेक्टर श्री एल्मा ने समस्त जिले के जनसामान्य को अपील करते हुए कहा गया कि आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगाये जाने वाले टीके का कोई भी डोज़ छुट गया हो ऐसे लाभार्थी बच्चे व गर्भवती माताएं अपने नजदीकी मितानिन दीदी, ए.एन.एम. से तत्काल संपर्क करके अपना टीकाकरण अवश्य करावें टीकाकरण में दी जाने वाली सभी सुविधाएं पूर्ण रूप से निःशुल्क है, इसका लाभ लेते हुए अभियान को सफल बनावे।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें