छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ मंत्री माननीय श्री रविन्द्र चौबे जी ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के अध्यक्ष को दावेदारी पत्र प्रस्तुत किया





प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार माननीय श्री रविन्द्र चौबे जी मंत्री छत्तीसगढ शासन ने कांग्रेस भवन साजा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के अध्यक्ष श्री संतोष वर्मा जी को आगामी विधानसभा चुनाव हेतु साजा विधानसभा क्षेत्र से विधिवत अपना दावेदारी पत्र प्रस्तुत किया जिसमे संयुक्त रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशी पटेल जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमधा अध्यक्ष शिवकुमार वर्मा जी, जितेंद्र उपाध्याय जी संयुक्त रूप से सम्मिलित थे, सर्वप्रथम माननीय मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी का कांग्रेस भवन साजा में कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया तत्पश्चात मंत्री चौबे ने स्वयं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गण एवम् जिला अध्यक्ष को तिरंगा गमछा एवम् गांधी टोपी पहनाकर अभिनंदन किया

,मंत्री चौबे ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कांग्रेस परिवार के अहम सदस्य है आप सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही विधानसभा साजा में लगातार कांग्रेस पार्टी की जीत होती आ रही है , और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा जिसके लिए मैं हृदय से आभारी हु, और आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी जोश,उत्साह और निष्ठा पूर्वक अपने अपने बूथों में संगठन के कार्यों को संपादित करें ताकि पुनः गांव से लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार आप सभी की मेहनत से बन सके , उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने अपने अपने बूथों में पुनः कांग्रेस पार्टी को जिताने का संकल्प लिया

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व श्री पुन्नी लाल पटेल मंडी अध्यक्ष बेमेतरा, राजीव गुप्ता जिला महामंत्री कांग्रेस , परस सिन्हा अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, शालिनी मनोज जायसवाल अध्यक्ष नगर पंचायत साजा, गोरे चंद्राकर, गुड्डू जायसवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि, विजय दुबे, बिहारी साहू, विनोद कुंजाम, समशीर कुरैशी, जीवन वर्मा, दिनेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा,गौतम जैन, गौरव बिंदल अध्यक्ष प्रतिनिधि ,ओमप्रकाश वर्मा पूर्व अध्यक्ष , युवा कांग्रेस , एनएसयूआई , त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि गण,जोन अध्यक्ष गण , सेक्टर अध्यक्ष गण , बूथ स्तरीय कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता गण एवम् बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें