मान.श्री.आशीष छाबड़ा जी विधायक-बेमेतरा,श्री.सुमन गोस्वामी जी शहर कांग्रेस-अध्यक्ष,ने भेट मुलाक़ात व बूथ बैठक किया गया जिसमे समस्त वार्ड वासीयों ने अपने विधायक से भेट मुलाक़ात मे बताया कि प्रदेश सरकार किन-किन विभिन्न योजनाओ का लाभ ले रहे हैं साथ हि अपनी छोटी बड़ी समस्या से भी अवगत करवाया
विधायक जी ने वार्ड वासियो से कहा के वो हर संभव मदद करेंगे और सरकार कि हर योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ दिलवायेगे और छोटी बड़ी परेशानी मे वो सबके साथ खड़े हैं वार्डवासी उनके परिवार का हिस्सा हैं साथ ही नवीन राशन कार्ड,आवास योजना,पेंशन,मतदाता सूची मे नाम जोड़ने आदि का फॉर्म जमा लिया गया
व आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया
श्री सुमन गोस्वामी जी ने कांग्रेस कि विचारधारा से वार्ड वासियो को अवगत करवाया और बताया कि कांग्रेस के लोग हि सही मायने मे आम जनता के हित मे हमेशा से कार्य करते आ रहे हैं जिसके फल स्वरूप विधायक जी और मुख्यमंत्री सहित समस्त मंत्रिगण जनकल्याणकरी योजनाओ से प्रदेश वासियो को लाभान्वित करवा रहे हैं
उक्त अवसर पर अ.हाजी सैय्यद रज्जाक अली जी-जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग-बेमेतरा,वाहिद रवानी जी पूर्व पार्षद सैय्यद कौसर अली जी मुस्लिम समाज अध्यक्ष, गणेश माहेश्वरी, मन्नू बनाफर,संतोष साहू, रामु देवांगन, अशपाक कुरैशी आदि उपस्तिथ रहे |
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें