स्वीप कार्यक्रम :पहली बार मतदाता बनी नव वधुओं और नये मतदाताओं को किया गया सम्मानित,मतदाताओं को मतदान की दिलायी गयी शपथ
बेमेतरा 24 अगस्त 2023- बेमेतरा ज़िले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन2023 को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, (स्वीप) चलाया जा रहा है। यह मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। स्वीप गतिविधियां संचालित होने से शतप्रतिशत मतदान हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है।
ज़िले के बेरला विकासखंड के ग्राम आनंदगांव में तहसीलदार सहायक रिटर्निग ऑफिसर सुश्री सरिता मढ़रिया द्वारा पहली बार बनी नववधु मतदाताओं का सम्मान किया मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी गांव-गांव आयोजित किया जा रहे हैं। आनंदगांव के नये बने युवा मतदाता जो 18 वर्ष पूर्ण कर पहली बार अपने मतों का प्रयोग करेंगे उन्हें भी गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया । हायर सेकेंडरी के छात्र- छात्राओं ने साइकिल रैली निकली लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।
मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी जा रही है। में साइकिल रैली निकाली। जिसमें तहसीलदार सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। वही शासकीय महाविद्यालय बेरला के छात्रों नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरूक कर रहे है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, स्वीप कार्यक्रम के विकासखंड रिसोर्स पर्सन,विकेश यादव, बीईओ जयप्रकाश कर्मकार, सहायक शिक्षा अधिकारी अवधेश,ऊईके, बीएलओ,सुपरवाइजर, स्कूल स्टाफ साहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें