ज़िला मुख्यालय में जनसंपर्क विभाग की तीन दिवसीय प्रदर्शनी आज एसई शुरू ,प्रदर्शनी में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन से दी ज रही योजनाओं की जानकारी





ज़िला मुख्यालय बेमेतरा के ग्रन्थालय के पास नवीन बाजार के पास जनसंपर्क विभाग द्वारा तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी है। यह आज से 25 अगस्त तक चलेगी। छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो कार्य किया है, वह भरोसेमंद और सराहनीय है।

जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अलावा महिला सशक्तीकरण को बेहद आसान शब्दों में परिभाषित किया गया गया है। जिससे वह अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के साथ उन्हें सक्षम बनाना भी बताया गया है।युवा शक्ति को भी बखूबी बताया गया है। प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा पिछले पौने पांच साल में हासिल की गई उपलब्धियों की भी जानकारी मिल रही है। स्कूली बच्चे और आम नागरिक इस प्रदर्शनी की सराहना कर रहे हैं।  छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो कार्य किया हैए वह भरोसेमंद और सराहनीय है। 

छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए मनोज निवासी साजा और उनके साथ आये मित्र ने कहा कि राज्य सरकार की राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूरों को सात हजार रूपये वार्षिक दी जाने वाली योजना और की जानकारी काफी अच्छी लगी। राज्य के गरीब मजदूरों को दी जा रही आर्थिक सहायता योजना सराहनीय है। बेरोज़गारी भत्ता शिक्षित बेरोज़गारों जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उनके परिवार के के लिए बहुत राहत मिली है।
 बेमेतरा के छात्र श्री राघव और रमेश बंजारे ने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी राजीव गांधी किसान न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब योजना की प्रशंसा की। बड़ी स्क्रीन (एलईडी) के ज़रिए राज्य शासन की चल रही सॉफ़्ट स्टोरी और स्पॉट फ़िल्म से योजनाओं को सरलता से समझ रहे है। 
लोगों को प्रदर्शनी देखकर उन्हें राज्य शासन द्वारा पढ़े-लिखे बेरोजगारों युवाओं के लिए संचालित योजनाओं के साथ ही श्रमिक कल्याण योजनाओं  की भी जानकारी मिली है। प्रदर्शनी से निश्चिित ही बहुत सारे बेरोजगार युवाओं को जानकारी मिली है। हमें उम्मीद है कि वे शासन के इन योजनाओं का लाभ जरूर लेंगे।  

प्रदर्शनी में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। जागरूकता के अभाव में तमाम लोग सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र होने के बाद भी इसका लाभ नहीं उठा पाते। इस एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं से संबंधित वृहद जानकारी होगी। ज़िला मुख्यालय में आज से लगायी गयी प्रदर्शनी अच्छा प्रतिसाद मिला। प्रचार सामग्री भी निशुल्क वितरित की जा रही है।

इसी प्रकार एलडीए वैन ज़िले के सभी ब्लॉकों की तक़रीबन 118 ग्राम पंचायतों,हॉट बाज़ार में जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार कर रही है। इस वैन के साथ निरू शुल्क प्रचार सामग्रियों का वितरण भी किया जा रहा है। वेन में कुछ लोग साथ है, जो गरीब के अशिक्षित तबके को भी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे है । यह वैन गांव में जाकर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित करने के साथ ही सरकारी योजनाओं के विषय में भी मदद कर रही है। प्रदेश सरकार जन विकास व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार हर वर्गो के उत्थान के साथ ही किसानों के उत्थान के लिए तमाम योजनायें संचालित कर रही है। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एलईडी वैन और छायाचित्र प्रदर्शनी से प्रारंभ किया गया है। यह प्रदर्शनी पहले माह मई में ज़िले के विकासखंडों में लगायी गयी थी। यह प्रदर्शनी का दूसरा चरण है ।जो ज़िला मुख्यालय में लगायी गयी है।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें