आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023: कलेक्टर श्री एल्मा ने ली ज़िला आबकारी बैठक ,अवैध शराब, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, शराब के भंडारण को रोकने पर भी दिया जोर
बेमेतरा 28 अगस्त// कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा आज अपने कार्यालय कक्ष में ज़िला में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत रखते हुए ज़िला आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में ज़िला आबकारी अधिकारी श्री नितिन कुमार खंडूजा, सुश्री उपनिरीक्षक आबकारी सुश्री वीणा भण्डारी, एवं सुश्री निवेदिता मिश्रा, उपनिरीक्षक उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री एल्मा पड़ौसी ज़िले की सीमा तथा पड़ौसी जिले से लगने सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों से आने वाले अवैध शराब एवं अन्य वस्तुओं पर ज़िले की सीमा पर चेक पोस्ट पर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, शराब के भंडारण को रोकने पर भी जोर दिया था। श्री एल्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो जनता को परेशान किए बिना सतर्कता से कड़ी कार्रवाई करें और बरामदगी को सुनिश्चित करें। धन-बल मुक्त और नैतिक निर्वाचन कराने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के प्रयास करें। उन्होंने ने ज़िला आबकारी अधिकारी को कहा कि इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने आबकारी विभाग को टीम बनाने के निर्देश दिए तथा ज़िले की सीमावर्ती चेक पोस्ट में पालीवार ड्यूटी लगाने कहा।
कलेक्टर श्री एल्मा ने भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप ज़िले से बाहर से चेक पोस्ट में अन्य जगहों से आने वाले अवैध शराब एवं अन्य वस्तुओं पर जब्ती की कार्रवाई बढ़ाने की जरूरत है। सभी अधिकारी इसके लिए आपस में समन्वय करते हुए कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी देशी/विदेशी / कम्पोजिट मदिरा दुकानों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा चालू हो यदि खराब हो तो तत्काल सुधार करवाये। सभी दुकानों का बैकअप मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप 15 दिवस अवधि का रहे। मदिरा दुकानों व मद्यभण्डारण भाण्डागार के सभी रिकार्ड / पंजिया अद्यतन हो जिला बेमेतरा में किसी स्थान पर देशी / विदेशी मदिरा का भण्डारण न हो यह सुनिश्चित करे। यदि किसी स्थान में भण्डारण की संभावना हो तो निरंतर वहां रेड डालकर कार्यवाही करे। सभी मदिरा दुकानों पर कड़ी नजर रखे तथा निरंतर मदिरा दुकानों का निरीक्षण करते रहे ताकि कोई त्रुटि हो तो तत्काल दूर की जा सके
। किसी भी स्थिति में एक व्यक्ति को निर्धारित मात्रा से अधिक मदिरा का विक्रय न किया जाये। यह सुनिश्चित किया जाये । साथ ही पुलिस प्रशासन के सहयोग से ज़िले के संवेदनशील मार्गो पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी करें।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें