कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक जिले के सभी मतदान केंद्रों में बिजली-पानी, रैम्प और शौचालय आदि की व्यवस्था का निरीक्षण करें- कलेक्टर एल्मा
बेमेतरा 29 अगस्त 2023- बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा की अध्यक्षता में आज यहाँ के सृष्टि सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुईं । बैठक में कलेक्टर ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को ध्यान मे रखते हुए जिले के सभी मतदान केंद्रों में शौचालय, बिजली-पानी और रैम्प आदि का संकुल समन्वयक से चेक कराने को कहा। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदार, नायब तहसीलदरों को भी जाकर देखने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को कहा कि नलजल योजना में स्कूलों में रनिंग वाटर अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी से मिल कर उन स्कूलों खासकर जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाये गये है, उनमें व्यवस्था सुनिचित कर लें। बैठक में अपर कलेक्टर द्वय सर्वश्री अनिल बाजपेयी, सी.एल. मार्कण्डेय, जिले के सभी एसडीएम सहित डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि आगामी 01 सितम्बर से वजन त्यौहार शुरू हो रहा है, जो 13 सितंबर 2023 तक चलेगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास से दिशा-निर्देश जारी हुए है। कलेक्टर श्री एल्मा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को सभी आवश्यक तैयारी समय रहते करने के निर्देश दिये।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी माह की पहली तारीख से 13 दिन तक चलने वाले इस वजन त्यौहार में 0 से 06 वर्ष के तकरीबान एक लाख बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा, इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में जो कार्य स्वीकृत है और अभी तक प्रारंभ नहीं हुए है वे कार्य जल्द शुरू किए जाए ताकि समय पर पूरे हो जाए। बेरला ब्लॉक में सड़क निर्माण होने के बाद भी विद्युत पोल-ट्रांसफार्मर विस्थापित नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण के अधिकारी को ऐसे विद्युत पोल-ट्रांसफार्मर की सूची देने को कहा जो अभी तक सड़क निर्माण के बाद भी नहीं हटाये गये है।
उन्होंने कहा अब समय कम है। आगामी-विधानसभा निर्वाचन मे तेजी से सभी काम करने दिमागी तौर पर तैयार हो जाए, सतर्क और सावधान रह कर कार्य करें। उन्होंने एक-एक कर सभी विभाग के लंबित और निराकरण प्रकरण की जानकारी ली और समय सीमा के तहत लंबित प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें